Pages

Friday, January 2, 2026

अयोध्या के पहलवान बाबा लाडी ने पंजाब के जग्गा को दी पटकनी

नव वर्ष पर करियानारे हनुमान मंदिर में विशाल दंगल आयोजित

बांदा, के एस दुबे । नव वर्ष के उपलक्ष्य में गुरूवार को करियानाला स्थित हनुमान जी के मंदिर परिसर में वृहद मेला एवं राष्ट्रीय दंगल का आयाेजन किया गया। दंगल में लगभग दस कुश्तियां संपन्न हुई, जिसमें अयोध्या के पहलवान बाबा लाड़ी व पंजाब के पहलवान जग्गा के बीच हुई कुश्ती विशेष आकर्षक का केंद्र रही। इसमें बाबा लाड़ी विजेता रहे। करियानाला स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित विशाल दंगल में कुश्ती का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के पुत्र आयांश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशांत सिंह, जिला पंचायत सदस्य हिमांशु सिंह, महोबा जिला पंचायत सदस्य बलवान सविता, सभासद ज्ञान प्रताप ज्ञानू आदि ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। पहली कुश्ती अयोध्या के पहवान बाबा लाड़ी व पंजाब के पहलवान जग्गा के बीच हुई।

दंगल में पहलवानों का हाथ मिलवाते अतिथि।

जिसमें दोनों पहलवानों ने कुश्ती कला के जबरजस्त दांव दिखाए। अंतत: जीत बाबा लाड़ी के हाथ लगी। इसी प्रकार से बुंदेलखंड केसरी झाँसी के पहलवान श्यामजी ने कानपुर के रवि पहलवान को चित्त कर कुश्ती जीती, जबकि राजस्थान के गाेलू पलवान ने अयाेध्या के फौजी पहलवान को, ग्राम बरगहनी के पहलवान अंकित ने वाराणसी के पहवान भोला को व बाँदा के अंशुल पहलवान ने ग्राम गुदनी के छुट्टन पहलवान को पटखनी देकर अपनी-अपनी कुश्तियां जीती। इसमें कानपुर की महिला पहलवान खुशी की कुश्ती भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने गोरखपुर की संतोषी पहलवान को, ग्वालियर के राजू पहलवान को हराकर दोनों ही कुश्तियां अपने नाम की और दर्शकों की तालियां बटोरकर प्रशंसा भी हासिल की। दंगल के आयोजक संतोष कुमार सविता रहे, जिनकी देखरेख में यह वृहद आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।


No comments:

Post a Comment