चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी /उपजिलाधिकारी मऊ राम ऋषि रमन द्वारा सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 237 मानिकपुर के 28 नवनियुक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ए.ई.आर.ओ.) को प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य उन मतदाताओं से संबंधित नोटिसों का निस्तारण करना है, जिन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) के दौरान गणना पत्रक भरते समय मैपिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। बताया कि ऐसे सभी मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। बताया कि संबंधित मतदाता अपने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 13 प्रकार के दस्तावेजों में से आधार के अतिरिक्त कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अपना नामांकन सुनिश्चित कर सकते हैं। प्रस्तुत दस्तावेजों
के आधार पर सुनवाई के बाद सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदाता के दावे संबंधी प्रकरण का निस्तारण करेंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे मतदाता जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में नहीं है तथा हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक-युवतियों को फॉर्म 6 भरने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि यह प्रक्रिया नए व छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने और मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराने के लिए निरंतर जारी है। बताया कि मतदाताओं के फोटोग्राफ संबंधी अशुद्धियों को ठीक करने के लिए अब फॉर्म आठ भरने की आवश्यकता नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग ने बीएलओ ऐप में सीधे मतदाताओं की फोटो खींचकर अपलोड करने का प्रावधान किया है, जिससे फोटो संबंधी त्रुटियों को दूर किया जाएगा। प्रशिक्षण में तहसीलदार मऊ राम सुधार, नायब तहसीलदार पारुल सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment