कानपुर, प्रदीप शर्मा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र का प्रोजेक्ट सीएसटी यूपी इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स अनुदान योजना 2025–26 के लिए चयनित हुआ है।विश्वविद्यालय के, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र शोभित कुमार चौबे का प्रोजेक्ट डिजाइन फेब्रिकेशन एंड एक्सपेरिमेंटल इन्वेस्टिगेशन ऑफ ए पैराबोलिक थ्रू सोलर कलेक्टर विद इन्हैंसड कनेक्टिविटी हीट ट्रांसफर फ़ॉर प्रोसेस हीट एप्लीकेशंस का चयन सीएसटी यूपी इंजीनियरिंग स्टूडेंटस प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम 2025–26 के अंतर्गत किया गया है।
यह प्रोजेक्ट डॉ. हिरेंद्र सिंह, सहायक प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, यूआईईटी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। परियोजना का उद्देश्य उन्नत सौर तापीय तकनीक के माध्यम से औद्योगिक प्रक्रिया ताप अनुप्रयोगों के लिए ऊर्जा दक्षता बढ़ाना तथा नवीकरणीय ऊर्जा के प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष, सहित विश्वविद्यालय प्रशासन और संकाय सदस्यों ने छात्र को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परियोजनाएँ छात्रों में अनुसंधान एवं नवाचार की भावना को सुदृढ़ करती हैं तथा समाजोपयोगी तकनीकी समाधान विकसित करने में सहायक सिद्ध होती हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र को परियोजना के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की।

No comments:
Post a Comment