चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से बरगढ़ क्षेत्र के मुर्का गांव में बुंदेली माटी संस्था द्वारा प्रख्यात समाजसेवी स्व एस.सी. गर्ग द्वारा शुरु की गई परंपरा के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के 200 जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस पहल से ठंड से जूझ रहे बुजुर्गों, महिलाओं और असहाय परिवारों को बड़ी राहत मिली। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि सीमित द्वारा भीषण ठंड के दृष्टिगत 200 लोगों को कंबल उपलब्ध कराए गए, ताकि ठंड के मौसम में उन्हें सुरक्षा और गर्माहट मिल
सके। कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रयास जारी रखे जाएंगे। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल के लिए आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ठंड के दिनों में गरीबों के लिए जीवन रक्षक साबित होते हैं। इस मौके पर संस्था के संचालक अशोक मौर्य, समाजसेवी आकाश द्विवेदी, समशेर मौर्य, अनुराग पाठक, परम मौर्य आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment