Pages

Tuesday, January 6, 2026

सपा ने बाँदा विकास प्राधिकरण की

कार्रवाई के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन 

बाँदा, के एस दुबे । सपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा, विधायक विशंभर सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव हसीनुद्दीन सिद्दीकी, ओमनारायण त्रिपाठी विदित, मोहन साहू आदि के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि राइफल क्लब खेल मैदान शहर के बीचों बीच स्थित है, जिसमें जनपद के अनेक खिलाड़ियों ने मैदान में खेल का अभ्यास कर राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया है। मुख्य रुप से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी ने भी 1945 से 1962 तक लगातार झाँसी से आकर यहां पर खेल का प्रदर्शन किया है। इस मैदान को 1902 ई. में तत्कालीन जमीदार द्वारा 99 साल के लिए पट्टे में पुलिस परेड ग्राउंड के लिए अस्थाई रूप से इस शर्त पर दिया था कि पुलिस लाइन निर्माण के बाद इस मैदान को छोड़ दिया जाएगा। वर्ष 1984-85 में बाँदा विकास प्राधिकरण ने


राइफल क्लब खेल मैदान में स्थित टीटी हाल पर अपना कार्यालय खोलकर जिलाधिकारी का अस्थाई किराएदार बन गया था। वर्ष 1992-93 में नगर पालिका परिषद से इस मैदान के कुछ अंश को फ्री होल्ड कराकर अपने नाम करा लिया था। उस पर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने जा रहा था, जिस पर खिलाड़ियों एवं स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई थी, जिस पर 13 जनवरी 2006 को बाँदा विकास प्राधिकरण के विरुद्ध स्थगन आदेश प्राप्त किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपने बाँदा आगमन के दौरान राइफल क्लब मैदान से घोषणा की थी कि इस खेल मैदान की यथा स्थिति बहाल रखी जाएगी और इसे विकसित किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि यदि इस मैदान का व्यवसायिक उपयोग किया गया तो बच्चों एवं युवाओं के लिए वैकल्पिक खेल स्थल उपलब्ध नहीं रहेगा। उन्होंने राज्पाल से मांग की है कि राइफल क्लब मैदान की नीलामी प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रोकी जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष के साथ उमेश यादव, प्रमोद गुप्ता राजा, एजाज खान, प्रमोद निषाद, दिलीप पटवा, रामलाल प्रजापति, करण परिहार, लालमन यादव, वृंदावन वैश्य, राजन चंदेल, अबरार सिद्दकी, विजयकरण यादव, वीरेंद्र गुप्ता बाबू, किरण यादव, रजनी यादव, नीलम यादव, शगुफ्ता सिद्दीकी, भरत लाल दिवाकर, हिमांशू वैश्य समेत अनक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment