मोहर्रम से पहले भड़का विवाद, कलेक्ट्रेट पहुंची इंतजामिया कमेटी
फतेहपुर, मो. शमशाद । कदीमी इमामबाड़ा और उससे जुड़ी अखाड़े की जमीन पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया। ताजिया व अलम इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कमेटी का कहना है कि जोशियाना मोहल्ला स्थित यह इमामबाड़ा कई वर्षों पुराना है और मोहर्रम के दौरान यहीं से तमाम अलम के जुलूस निकलते हैं, जिसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है। आरोप लगाया गया है कि सलमान और कामरान नाम के
![]() |
| एडीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े कमेटी के पदाधिकारी। |
लोगों द्वारा इमामबाड़ा और अखाड़े की जमीन पर निर्माण कराकर कब्जा किया जा रहा है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और आने वाले मोहर्रम के आयोजन में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है। ज्ञापन सौंपने के दौरान कमेटी ने प्रशासन से मांग की कि जमीन की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अपनी जमीन पर करवाया निर्माण
फतेहपुर। अलम व इंतेजामिया कमेटी के आरोपों के बाबत जब जोशियाना मुहल्ला निवासी कामरान से मोबाइल पर बात की गई तो उन्होने बताया कि उन्होने अपनी जमीन पर ही निर्माण करवाया है। जिसके सभी पेपर उनके पास मौजूद हैं। मंगलवार को कमेटी के लोग नगर पालिका की टीम लेकर मौके पर आए थे। नगर पालिका टीम ने कागजात चेक किए और नाप-जोख भी की। जिसमें वह सही पाए गए। कमेटी के लोग जबरन निर्माण कार्य रूकवाने की बात पर अड़े थे। पालिका की टीम ने निर्माण रूकवाने से मना कर दिया। वहीं दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाया गया है। वह अपने सभी कागजात लेकर कोतवाली जाएंगे।

No comments:
Post a Comment