Pages

Sunday, January 11, 2026

मानवता ने दिया साथ तो जरूरतमंद को मिला जीवनदान

समाजसेवी ने मरीज के परिजनों को दलालों के चंगुल से छुड़ाकर पलक झपकते कराई ब्लड की व्यवस्था

बांदा, के एस दुबे - कड़कड़ाती ठंड और सर्द भरी रात में जीवन से जूझ रहे व्यक्ति को अगर मानवता का साथ मिल जाए हर किसी का दुख दर्द छूमंतर हो जाएगा।बीती रात इसी तरह का एक वाकया राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा में देखने को मिला,जहां एक समाजसेवी की मदद से गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति को अचानक उसके ग्रुप का ब्लड ए बी पॉजिटिव मिल जाने पर उसकी समस्या पलक झपकते दूर हो गई।इस संबंध में समाजसेवी रत्नेश कुमार गुप्ता ने बताया कि  राजेंद्र श्रीवास जो कि कंचन पुरवा के निवासी हैं का इलाज चल रहा है और उन्हें तत्काल AB पॉजिटिव ब्लड / प्लाज़्मा 1 यूनिट की 10 जनवरी 2026 को आवश्यकता थी। राजेंद्र के परिजनों द्वारा बहुत कोशिशों के बावजूद उन्हें कहीं से सहायता नहीं मिल पा रही थी। मरीज के परिजनों को कुछ अज्ञात दलाल भी


मिले, जिन्होंने साढ़े आठ हजार रुपये के बदले मदद दिलाने की बात कही, परन्तु मरीज और उसके परिजन गरीब परिवार के थे इसलिए मरीज के परिजनों ने कुछ समाजसेवियों से गुलाब चंद्र कुशवाहा का नम्बर लेकर बात की तो उन्होंने समाज सेवी रत्नेश कुमार गुप्ता से बात करने के लिए कहा। जब समाजसेवी रत्नेश कुमार गुप्ता को मरीज के परिजनों ने पूरी बात बताई तो उन्होंने तुरन्त मदद के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और गरीब मरीज के परिजनों से कहा कि किसी भी दलाल को एक भी रुपया मत दीजिएगा। रत्नेश कुमार गुप्ता मरीज के परिजनों के साथ ठण्ड भरी रात में मेडिकल कॉलेज गये और वहाँ ब्लड बैंक के स्टाफ से पूरी बात बताई। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में कार्यरत स्टाफ ने भी स्थिति को समझते हुए तुरन्त मदद की एवं इस जीवनदायक मदद से मरीज के परिजनों के चेहरे में खुशी झलकने लगी। इस कार्य में डॉ. फहीमुद्दीन, रामबाबू पटेल, ठाकुर दीन, गुलाब चन्द्र कुशवाहा, शुभम धुरिया, रत्नेश गुप्ता, राकेश गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment