Pages

Friday, January 2, 2026

आबादी से सटे श्मशान घाट के निर्माण पर बवाल

ग्रामीणों ने डीएम से लगाई तत्काल रोक की गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी तहसील क्षेत्र के विकास खंड खजुहा अंतर्गत ग्राम बारा में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब ग्राम सभा बरवा की भूमि पर ग्राम बारा की आबादी से सटे श्मशान घाट का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रस्तावित श्मशान घाट आबादी से महज लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में विनोद कुमार द्विवेदी का आरोप है कि श्मशान घाट जैसे संवेदनशील स्थल का निर्माण आवासीय क्षेत्र के इतने निकट किया जाना नियमों के विरुद्ध है। इससे धुआं, दुर्गंध, संक्रमण का खतरा और मानसिक तनाव बढ़ने की आशंका है, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का जनजीवन प्रभावित होगा। महेंद्र पाल विश्वकर्मा पूर्व प्रधान का कहना है कि निर्माण से पूर्व न नतो किसी प्रकार की जनसुनवाई कराई गई और न ही ग्रामवासियों की सहमति ली गई। साथ ही निर्माण से संबंधित वैधानिक स्वीकृतियों को भी

डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए खड़े ग्रामीण।

सार्वजनिक नहीं किया गया, जिससे पूरी प्रक्रिया संदिग्ध नजर आ रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने श्मशान घाट के निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने वैधानिक स्वीकृतियों, भूमि उपयोग और जनसहमति की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि जनहित को देखते हुए श्मशान घाट का निर्माण आबादी से दूर किसी उपयुक्त स्थान पर कराया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि जांच में बिना अनुमति निर्माण की पुष्टि होती है, तो संबंधित ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के विरुद्ध पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो वे न्यायालय अथवा राष्ट्रीय हरित अधिकरण की शरण लेंगे। फिलहाल गांव में माहौल गरमाया हुआ है और प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है। डीएम ने बीडीओ को जांच के आदेश दिए है। इस मौके पर अनुज द्विवेदी, अर्जुन सिंह, विनोद कुमार, अमरेन्द्र सिंह, जगदेव सिंह, लल्लू निषाद, जितेन्द्र सिंह, सुखराम निषाद, रामू निषाद, मन्नीलाल निषाद, गंगा प्रसाद द्विवेदी, सरजू निषाद भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment