Pages

Tuesday, January 6, 2026

मिनी अलीगंज ने छह विकेट से जीता क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन मैच

सपा नेता व वरिष्ठ पत्रकारों ने टूर्नामेंट का किया शुभारंभ 

बांदा, के एस दुबे । मिनी अलीगंज टीम ने लिटिल स्टार छनेहरा को एकतरफा मुकाबले में छह विकेट से पराजित करते हुए चुंगी चैलेंज कप का उद्घाटन मैच जीत लिया। भव्य समारोह के बीच सपा युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव व वरिष्ठ पत्रकारों ने संयुक्त रूप से क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। चुंगी चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को भव्य समारोह के बीच आगाज हुआ। सपा युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित व वरिष्ठ पत्रका सीपी तिवारी व हरदेव त्रिपाठी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टास जीतकर मिनी अलीगंज टीम ने

मैच में शॉट लगाते अतिथि

पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल स्टार छनेहरा टीम निर्धारित 12 ओवर में 72 रनों पर ऑल आउट हो गई। जैद लाठिया ने 29 व फ़ुजैल अहमद ने 12 रनों का योगदान दिया। मिनी अलीगंज टीम के बालर सौरभ राजपूत और लोकेश राजपूत ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में मिनी अलीगंज टीम ने छह विकेट शेष रहते उद्घाटन मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। मिनी अलीगंज टीम के बल्लेबाज विपिन ने 35 और विकास ने 18 रन बनाए। लिटिल स्टार छनेहरा टीम के गेंदबाज फ़ुजैल अहमद व अब्दुल गफ्फार ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। सपा नेता विक्की खान ने सभी का आभार जताया।

 On

No comments:

Post a Comment