खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । उपजिलाधिकारी ने मंगलवार की रात ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पांच ओवरलोड मोरम लदे ट्रकों को पकड़कर कोतवाली के सुपुर्द कर दिया। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई। जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार को देर रात ओवरलोड मोरम ट्रकों के आवागमन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उन्होंने राजस्व और पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पांच ट्रक निर्धारित क्षमता से अधिक मोरम लादकर ले जाते हुए पाए गए। सभी ट्रकों के चालक ओवरलोडिंग से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं
![]() |
| ओवरलोड ट्रक सीज करवाते एसडीएम। |
कर सके। उपजिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी पांचों ट्रकों को कब्जे में लेकर खागा कोतवाली भेज दिया। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग से सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं और ओवरलोड वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए नियमित जांच की मांग की है।

No comments:
Post a Comment