Pages

Friday, January 9, 2026

सड़क दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेस उपचार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विवेचकों को मिला प्रशिक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेस उपचार उपलब्ध कराने की भारत सरकार की योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विवेचकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यातायात प्रभारी शैलेन्द्र कुमार की उपस्थिदि में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के जिला रोलआउट प्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव ने सड़क दुर्घटना सूचना प्रणाली एवं इलेक्ट्रॉनिक दुर्घटना विवरण रिपोर्ट प्रणाली के माध्यम से योजना के सफल क्रियान्वयन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना स्थल से ही पीड़ित का विवरण पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अस्पताल को उपलब्ध कराना अनिवार्य है ताकि पीड़ित को बिना किसी आर्थिक बाधा के त्वरित उपचार मिल सके। उन्होंने विवेचकों को बताया कि पीड़ित पहचान संख्या तुरंत तैयार करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक दुर्घटना विवरण रिपोर्ट प्रणाली और मोबाइल एप का उपयोग किया जाना


आवश्यक है, जिसके लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से संचालित प्रमुख योजनाओं राहवीर योजना तथा सड़क दुर्घटना पीड़ित कैशलेस उपचार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विशेष जोर दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान विवेचकों को सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े साक्ष्यों के संकलन की विधि भी बताई गई। इसमें दुर्घटना स्थल की फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग, मिट्टी व खून से सने नमूनों का संग्रह, वाहनों के अवशेष, टायर और पेंट के निशान सुरक्षित करना तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर परिवहन विभाग से तकनीकी रिपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया शामिल है। साथ ही राजमार्ग विभाग को सड़क विवरण भेजने, प्राथमिकी में त्रुटि होने पर उसका सुधार तथा इलेक्ट्रॉनिक दुर्घटना विवरण रिपोर्ट के निर्धारित प्रारूप के अनुसार समस्त कार्यवाही पूर्ण करने और सड़क दुर्घटना सूचना प्रणाली में विवरण भरने की जानकारी भी दी गई।


No comments:

Post a Comment