चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में मानिकपुर थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह ने भोली-भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुंडागर्दी करने वाले 12 लोगों के खिलाफ मिनी गुण्डाएक्ट की कार्यवाही की है। इससे अपराधी तत्वों में खलबली मची है।
रविवार को मानिकपुर थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह ने जनता में भय एवं आतंक फैलाकर अवैध धन अर्जित करने वाले रोशन पटेल पुत्र द्वारिका निवासी रामपुर कल्यानगढ़, रिंकू सिंह उर्फ अभयराज, पिंटू सिंह उर्फ पुष्पराज पुत्र प्रेम सिंह निवासी ऊंचाडीह, अनिल, राजा, बेटू, प्रकाश पुत्र बोधी, संतोष पुत्र मुनकू, लल्लन उर्फ आकाश पुत्र बोरे, गुप्ता पुत्र सरोज निवासी बाल्मीकि नगर, देव कुमार पुत्र भोंडा निवासी एैलहा, इमाम हुसैन उर्फ भुट्टू पुत्र अली हुसैन उर्फ भुट्टा निवासी महावीरनगर के खिलाफ धारा 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की है। इससे अपराधी तत्वों में खलबली मची है।
No comments:
Post a Comment