रघुवीर मन्दिर में धूमधाम से मनायी गयी गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म जयन्ती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 23, 2023

रघुवीर मन्दिर में धूमधाम से मनायी गयी गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म जयन्ती

चित्रकूट, संवाददाता - परमहँस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज की कर्मस्थली पुण्य भूमि चित्रकूट में उनके कर कमलों से स्थापित संस्थान श्री रघुवीर मंदिर ट्रस्ट (बड़ी गुफा) के अंतर्गत संचालित श्री राम संस्कृत महाविद्यालय के तत्त्वावधान में श्री गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म जयंती उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । उल्लेखनीय है कि, श्रावण शुक्ल सप्तमी को ही चित्रकूट के समीप राजपुर में यमुना तट पर पूज्य तुलसीदास जी का प्राकट्य हुआ था एवं चित्रकूट से उनका विशेष लगाव रहा तथा यहीं स्थित मन्दाकिनी के तट पर उन्हें प्रभु राम का साक्षात्कार हुआ था, इसीलिए प्रतिवर्ष उनकी जयन्ती पूरे धूमधाम से मनाई जाती है |  इस अवसर पर ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएँ एवं आचार्यों की उपस्थिति में प्रातः काल मन्दिर परिसर


में श्रीमद् गोस्वामी तुलसीदास जी का विधि-विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया गया । इसके पश्चात्, उनकी कालजयी रचना "श्री रामचरितमानस" की चौपाइयों पर आधारित एक "अंताक्षरी प्रतियोगिता" एवं “रामायण क्विज प्रतियोगिता” का आयोजन सदगुरु सभागार में किया गया | जिसमें विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सदगुरु पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, श्री राम संस्कृत महाविद्यालय और सदगुरु कंप्यूटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की एवं अन्ताक्षरी में विद्याधाम विद्यालय एवं रामसंस्कृत महाविद्यालय की टीमें संयुक्त प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं क्विज प्रतियोगिता में विद्याधाम की टीम प्रथम तथा सदगुरु कम्पूटर कोलेज एवं राम संस्कृत महाविद्यालय की टीमें संयुक्त द्वितीय स्थान पर रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages