एसपी के निर्देश पर 21 के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही से मची खलबली
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में पुलिस ने भोलीभाली जनता में भय, आतंक फैलाकर गुण्डागर्दी करने वाले 21 लोगों के खिलाफ मिनी गुण्ड़ाएक्ट की कार्यवाही की है। इससे अपराधी तत्वों में खलबली मची है। शुक्रवार को राजापुर थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा ने शारदा पुत्र मेवालाल, शिवपूजन पुत्र रामाधार निवासी भंभेट, शिवकरन पुत्र प्रेम सोनकर, बबुली पुत्र भइयालाल, बच्ची उर्फ हीरालाल पुत्र भइयालाल निवासी कारखाना मोहल्ला, छोटु पुत्र पुरी, बढ़ई पुत्र पुरी, बउवा पुत्र बढ़ई, राजकुमार पुत्र बढ़ई, राजकरन पुत्र प्रेम, अखिलेश पुत्र बउवा निवासी लूपलाइन चैराहा के खिलाफ धारा 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की है। मानिकपुर थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह ने सुद्धा सोनकर पुत्र चुनबाद निवासी शिवनगर, ओमकार पुत्र प्रेम सोनकर निवासी बाल्मीकी नगर पूर्वी,
सुनील पुत्र कैलाश, कैलाश पुत्र चन्द्रपाल, छोटू पुत्र राजू, राजू पुत्र चन्द्रपाल निवासी बाल्मीकी नगर पश्चिमी, काली उर्फ लाला खटीक उर्फ हीरालाल पुत्र संतोष, रिषभ सोनकर पुत्र रमेश सोनकर पुत्रगण गांधीनगर, पुष्पराज पुत्र रामकेशन निवासी कोटा कंडेला, गुड्डू पुत्र बाबूलाल निवासी खिचरी के खिलाफ 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की है।अग्रहरि।नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में पुलिस ने भोलीभाली जनता में भय, आतंक फैलाकर गुण्डागर्दी करने वाले 21 लोगों के खिलाफ मिनी गुण्ड़ाएक्ट की कार्यवाही की है। इससे अपराधी तत्वों में खलबली मची है।
शुक्रवार को राजापुर थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा ने शारदा पुत्र मेवालाल, शिवपूजन पुत्र रामाधार निवासी भंभेट, शिवकरन पुत्र प्रेम सोनकर, बबुली पुत्र भइयालाल, बच्ची उर्फ हीरालाल पुत्र भइयालाल निवासी कारखाना मोहल्ला, छोटु पुत्र पुरी, बढ़ई पुत्र पुरी, बउवा पुत्र बढ़ई, राजकुमार पुत्र बढ़ई, राजकरन पुत्र प्रेम, अखिलेश पुत्र बउवा निवासी लूपलाइन चैराहा के खिलाफ धारा 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की है।
मानिकपुर थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह ने सुद्धा सोनकर पुत्र चुनबाद निवासी शिवनगर, ओमकार पुत्र प्रेम सोनकर निवासी बाल्मीकी नगर पूर्वी, सुनील पुत्र कैलाश, कैलाश पुत्र चन्द्रपाल, छोटू पुत्र राजू, राजू पुत्र चन्द्रपाल निवासी बाल्मीकी नगर पश्चिमी, काली उर्फ लाला खटीक उर्फ हीरालाल पुत्र संतोष, रिषभ सोनकर पुत्र रमेश सोनकर पुत्रगण गांधीनगर, पुष्पराज पुत्र रामकेशन निवासी कोटा कंडेला, गुड्डू पुत्र बाबूलाल निवासी खिचरी के खिलाफ 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की है।
No comments:
Post a Comment