दो वारंटी दबोचे
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर मऊ थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अगुवाई में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मुन्ना पुत्र गपोली निवासी कटिया के यहां छापेमारी कर 25 लीटर महुआ शराब व शराब बनाने के उपकरण समेत गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। टीम में मऊ पुलिस व आबकारी विभाग के लोग मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिन्द की अगुवाई में दरोगा शैलेन्द्र कुमार सिंह की टीम ने वारंटी शिवशंकर पुत्र देवराज मिश्रा निवासी सभापुर बराछ व वारंटी नन्हू पुत्र राममिलन चमार निवासी बराछ को गिरफ्तार किया है। टीम में दरोगा शैलेन्द्र कुमार सिंह, सिपाही अजीजुद्दीन, सिपाही प्रदुम्न दुबे शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment