तिवारी आवास में आयोजित हुई समिति की बैठक
बांदा, के एस दुबे । गुरुवार को परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति की एक बैठक का आयोजन तिवारी आवास में किया गया। बैठक में सभी विप्र संगठनों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि आने वाली 22 तारीख को प्रभु परशुराम का जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में यह निश्चित किया गया कि 22 अप्रैल को सुबह 6 बजे कचेहरी प्रांगण स्थित मन्दिर में पूजन, हवन और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके बाद 10 बजे से कार्यक्रम स्थल रामादेवी पब्लिक स्कूल इन्दिरा नगर में पुनः हवन पूजन और प्रसाद वितरण करके संगीत मय सुन्दरकाण्ड का सामूहिक पाठ किया जाएगा। कार्यक्रम के इसी क्रम में भंडारा और समाज के उन व्यक्तियों को सम्मानित
![]() |
बैठक में मौजूद समिति पदाधिकारीगण |
किया जाएगा जिन्होंने समाज को जागरूक करने का कार्य किया है। शाम 3 बजे से वैचारिक गोष्ठी व उसके उपरांत शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संकटा प्रसाद त्रिपाठी जी ने बैठक में आए हुए सभी विप्र बन्धुओ का आभार व्यक्त करते हुए सभी से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया जाएगा। इस बैठक में जगत प्रसाद त्रिपाठी, शुशील त्रिवेदी, विद्यासागर तिवारी, राकेश तिवारी, आशुतोष त्रिपाठी, जय दीक्षित, उदय त्रिपाठी, संजय तिवारी, शशांक मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, दिलीप द्विवेदी, सुनील तिवारी, अभिषेक बाजपेयी, रितेश त्रिपाठी, दीपक दुबे, अभिषेक मिश्र, लव मिश्र, क्षितिज त्रिपाठी, लवकेश तिवारी, राज पाण्डेय, राज द्विवेदी, सचिन मिश्र, पंकज द्विवेदी, निखिलेश तिवारी, आकाश दीक्षित, लक्ष्मीकांत शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment