शिक्षा क्षेत्र में पीएम ने डीएम को किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 21, 2023

शिक्षा क्षेत्र में पीएम ने डीएम को किया सम्मानित

डीएम के अभिनव कार्यों से जिला हुआ गौरवान्वित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। 2014 बैच के आईएएस/जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने 18 जुलाई 2022 को जिले का कार्यभार ग्रहण किया था। बुंदेलखंड के पिछडे आकांक्षी जिले चित्रकूट में बालिकाओं विशेष जरूरत वाले बच्चों और स्कूली बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता व उन्नति बढ़ाने की योजना पर काम किया। विद्यालयों के भौतिक बुनियादी ढांचे में बदलाव व समस्त मूलभूत सुविधा देने के प्रयास किये। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला खनिज


निधि, नीति आयोग, सांसदों, विधायकों और सीएसआर फंड से 320 स्कूलों में चहारदीवारी का निर्माण, 308 बालको के शौचालय, 340 बालिकाओं के शौचालय, 165 किचन शेड, एक साथ कई प्वांइट वाले 659 विद्यालय परिसर में हैंड वाशिंग यूनिट, 690 विद्यालय परिसरों का विद्युतीकरण, 1500 से अधिक कक्षाओं के फर्श पर टाइल्स, सोलर पैनल, शुद्ध पेयजल, आरओ प्लांट लगवाये हैं। इस पहल में रूर्बन मिशन नीति आयोग, सीएसआर

फंड और जिला खनिज निधि से 280 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की व्यवस्था हो गई है। विभिन्न फंडों से कायाकल्प से स्कूलों का जीर्णोद्धार हुआ है। इसी उपलब्धि के मद्देनजर सिविल सर्विस दिवस पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन दिल्ली में समग्र शिक्षा के माध्यम से एक समान और समावेशी कक्षा के वातावरण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने की श्रेणी में पुरस्कृत किया है। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने जिले का ही नहीं पूरे प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages