स्वीप प्रभारी व स्टेट आइकान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्टेट आइकान स्वीप डा. अनुराग श्रीवास्तव की ओर से लगातार पहल की जा रही है। शुक्रवार को उनके नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज वीआईपी रोड व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खुशवक्तरायनगर के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली के जरिये मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।
मतदाता जागरूकता रैली निकालते बच्चे। |
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर व माँ सरस्वती व भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि देकर किया तत्पश्चात स्वीप प्रभारी नजरुद्दीन अंसारी व स्वीप स्टेट आइकॉन डॉ अनुराग ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सरस्वती विद्या मंदिर ख़ुशवक्त राय नगर के बच्चों द्वारा निकाली जाने वाली मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया। रैली में सभी बच्चे पहले मतदान फिर जलपान, बच्चे बूढ़े और जवान सभी करे अपना मतदान जैसे नारे बहुत ही उत्साह के साथ लगाते हुए चल रहे थे। डॉ अनुराग ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ ही जनमानस से मतदान अवश्य करें का संदेश पहुँचाया। साथ ही सभी को मतदान व अन्य सभी को जागरूक करने हेतु स्वीप प्रभारी ने शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह, शोभाराम तिवारी सहित सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं व प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment