ईद के तीन दिन शेष, चल रही खरीददारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 19, 2023

ईद के तीन दिन शेष, चल रही खरीददारी

सेंवई-सूतफेनी व मेवे से पटा बाजार 

गुजरते रमजान के साथ इबादतों का दौर जारी 

फतेहपुर, मो. शमशाद । रमजान का पाक महीना जैसे-जैसे अंतिम दौर पर पहुंच रहा हैं वैसे ही इबादत का सिलसिला तेज हो रहा है। ईद के अब तीन दिन ही शेष रह गये हैं। जिसके चलते बाजारों में भी तेजी के साथ खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। मस्जिदों मे रोजा रखने वाले लोग इबादतों में वक्त गुजार रहे हैं। रमजान और रोजे की अहमियत बतायी जा रही है। मुस्लिम आबादी वाले इलाकों मे देर रात तक दुकानें खुल रही हैं। यहां खरीद फरोक्त के लिए दूर दराज से लोग आ रहे हैं। रमजान के दिन गुजरने के साथ ही लोगों की इबादतों में भी इजाफा होने लगा है। मस्जिदों मे नमाज

सेंवई-सूतफेनी की खरीददारी करते लोग।

अता करने के साथ ही लोग कुरान शरीफ की तिलावत करते दिखाई देते हैं। घरों मे भी लोंग पूरी रात जग कर अपने गुनाहों से तौबा कर रहे हैं। दूसरी तरफ मुस्लिम बाजार चूड़ी वाली गली, चौक एवं लाला बाजार में रौनक देखते ही बन रही है। ईद के चलते चूड़ी वाली गली के साथ-साथ लाला बाजार में सेंवई सूतफेनी व मेवे की दुकाने सजी हैं। इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। लोग देर रात तक बाजारों के चक्कर काट रहे हैं। बजाजी की दुकानों के अलावा रेडीमेट गारमेन्टस व महिलाओं के श्रृंगार की दुकानों मे भीड़ पूरे दिन देखी जा रही है। बाजार की रौनक सबसे अधिक चांद रात वाले दिन देखने को मिलेगी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages