मंगलवार की भोर रेलवे लाइन के बीचोबीच क्षत-विक्षत मिले शव
गिरवां थाना क्षेत्र के बरसड़ा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर हुई घटना
बांदा, के एस दुबे । घर से निकले प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ नरैनी का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है। गिरवां थाना क्षेत्र के बरसड़ा बुजुर्ग और बरसड़ा खुर्द गांव के बीच मंगलवार की भोर युवक और युवती का शव रेलवे लाइन के बीचो बीच क्षत विक्षत हालत में पड़ा रेलवे के पेट्रोल मैन न देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव के समीप मिले टूटे मोबाइल की सिम से घरवालो को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक कि शिनाख्त 32
![]() |
पोस्टमार्टम हाउस में रोते-बिलखते परिजन। |
वर्षीय नंदकिशोर पुत्र गोरेलाल श्रीवास और युवती कि शिनाख्त 20 वर्षीय मोहनी पुत्री शिवशंकर प्रजापति निवासी ग्राम जखनी थाना गिरवां के रूप में की। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम गया। पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में ले लिया। मृतक के चचेरे भाई सुशील ने बताया कि डेढ़ साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात को नंदकिशोर घर में सो रहा था, वह कब घर से निकल गया, पता नहीं चला। वहीं मृतका के पिता का कहना है कि मोहनी ने रात में सभी के साथ खाना खाया और फिर सोने चली गई। वह कब घर से निकल गई। इसकी जानकारी नही हुई।
No comments:
Post a Comment