कार्यक्रम को खास बनाने में जुटे सांसद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम 30 अप्रैल को 100वें संस्करण को सांसद आरके सिंह पटेल खास बनाने में जुटे हैं। सांसद ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव और बूथों पर कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रहीं है। पीएम के मन की बात का 100वां संस्करण देश के लिए ऐतिहासिक होगा। शुक्रवार को सांसद ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित मंदाकिनी पैलैस में एक हजार बुद्धिजीवी लोग एक साथ पीएम मोदी के मन की बात सुनेगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले मन की बात के 100वें संस्करण को लेकर संसदीय क्षेत्र मेें विशेष तैयारी की जा रही है। संसदीय क्षेत्र के सभी बूथों पर जनता के साथ सुनने की योजना पार्टी बना रही है। 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाने को पार्टी संगठन ने वृहद कार्ययोजना बनाई जा रहीं है। गांव-गांव जाकर भाजपाईयों ने आमजनता के बीच आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे है।
उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात पूरे देश के साथ बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र के सभी बूथों पर प्रसारित किया जाएगा। मन की बात को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है। पीएम मोदी मन की बात में देश की मन की बात करते हैं। राजनीतिक नहीं, बल्कि संस्कृति, संस्कार, सामाजिक सरोकारों से जुड़ी बातों को पूरे देश के समक्ष रखते हैं। जिले के बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, व्यापारियों एवं आमजनता से 30 अप्रैल को मुख्यालय स्थित मंदाकिनी पैलेस में सवेरे साढ़े 10 बजे भारी तादाद मंे पहुंचकर सामूहिक रूप से 100वें संस्करण को सुनने की अपील की है। आमंत्रण पत्र बांटने में वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह तोमर, सुनील सिंह पटेल, हरि गोपाल मिश्र, राजधर मिश्र, राजकुमार त्रिपाठी, शिवाकांत पांडेय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment