इंटर में हरीतिमा ने दिखाई प्रतिभा, हासिल किए 91.2 प्रतिशत अंक
बदौसा, के एस दुबे । माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टर मीडिएट परीक्षा में जीव विज्ञान से हरीतिमा राजपूत नें 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रतिभा सूची में नाम दर्ज कराया है। मालूम हो कि नौहाई जिला बांदा निवासी हनुमानदास प्रतिमा राजपूत की पुत्री हरीतिमा राजपूत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से संस्थागत छात्रा रही, उसने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की इण्टर मीडिएट परीक्षा जीव विज्ञान विषय में 91.2 प्रतिशत अंक हासिल करके
अपने माता-पिता के साथ हरीतिमा राजपूत |
अपने परिवार व कालेज का नाम रोशन किया है। छात्रा हरीतिमा राजपूत ने अपनी सफलता के पीछे अपने दादी कलावती, बाबा गोकुल राजपूत, माता पिता के साथ साथ अपने चाचा राजेश कुमार को श्रेय दिया है। हरीतिमा अपने मामा लल्लन सिंह राजपूत एवं फूफा एड. हुकुम सिंह राजपूत के सपने को पूरा करने के लिए डाक्टर बनना चाहती है। हनुमानदास राजपूत का कहना है कि बिटिया की पढाई में शिक्षक रामनुज सिंह, शिक्षक गम्भीर सिंह, अनिल व आदित्य का पढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान रहा। बेटी के सपनों को हर हाल में पूरा करेंगे।
No comments:
Post a Comment