युवा मोर्चा ने नव मतदाता सम्मेलन में राष्ट्रवाद की भरी हुंकार
फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन शहर के एक मैरिज हाल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने की। मुख्य अतिथि सुनील साहू ने कहा कि समाज युवाओं की ओर टकटकी लगाकर देख रहा है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकलौती ऐसी पार्टी है जो समाज को नई दिशा की ओर लेकर जा सकती है। वहीं भाजपा को अपने समाज सहित समर्थन देने वाले मो. इमरान का पूरी टीम सहित स्वागत किया तथा भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाते हुए भाजपा के पक्ष में पूर्ण मनोयोग से काम करने की बात कही। इसके अलावा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने भी कहा कि भारत का नवीन मतदाता अब धर्मवाद एवं जातिवाद के आधार पर मतदान नहीं करता केवल और केवल राष्ट्रवाद पर मतदान करके अपने पहले वोट की शक्ति का अहसास राष्ट्रविरोधियों को कराने का काम करेगें। मुस्लिम समाज का भाजपा
नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू। |
के लिए समर्थन विरोधियों के गले की फांस बन चुका है। बताया कि भाजपा ने मुस्लिमों को भी टिकट देकर गले मिलाने के लिए हाथ फैला रखा है। अगर मुस्लिम समाज भाजपा को जिताने का काम करेगा तो भारतीय जनता पार्टी और भी टिकट देकर गले लगाने का काम करेगी। मंच का संचालन जिला महामंत्री प्रसून तिवारी ने किया। इस मौके पर ऐश्वर्य सिंह चंदेल, सावन गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, किशन शुक्ला, आयुष अग्रहरी, सुयस अम्बेडकर, शिवम ओमर, रोहित अवस्थी, नवनीत सिंह, अभिषेक सैनी, आलोक परिहार, सचिन विश्वकर्मा, अनूप मौर्या, तनिष्ठ मिश्रा, विमल राजपूत, अजीत भदौरिया, अमित परिहार, प्रशान्त श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह चौहान, अंकित तिवारी, योगांशू श्रीवास्तव, शिवांश गुप्ता, वंदना मौर्या, रूबी देवी, अंजली, शमीरूलनिशा, चांदिनी, रोशन जहां, रिजवाना, सुशीला देवी, काजल, रौनक, मौजा, अनीस खान, मो0 वसी, मो. शेरू, शेखू, पिंटू गुप्ता, मो0 जोन्टी, एकबाल अशरफ, मो. फैजान, इजहार अहमद, परेश खान, शहाबुद्दीन, फरीद, मो. फैसल, शानू, आकाश दिवाकर आदि सैकडों की संख्या में युवा साथी मौजूद रहें।
व्यापारी नेता सैकड़ों मुस्लिम समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल
फतेहपुर। आदर्श व्यापार मंडल से सम्बद्ध पावर टूल्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. इमरान अपने तीन सैकड़ा से अधिक महिला व पुरुष मुस्लिम समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताते हुए शामिल हो गये। युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने मो. इमरान व समर्थकों को माला व भाजपा का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मो. इमरान में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी को जीत दिलाने का आह्वान किया।
समर्थकों संग शामिल होने जाते व्यापारी नेता मो. इमरान। |
शनिवार को आदर्श व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष व पावर टूल्स संघ अध्यक्ष मो. इमरान लगभग एक सैकड़ा मोटर साइकिल व बीस से अधिक कारों के काफिले समेत तीन सैकड़ा से अधिक समर्थकों के साथ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी के चुनाव कार्यालय पहुँचकर अपना समर्थन जताया। जिला मंत्री धनंजय द्विवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने स्वागत किया। तत्पश्चात सभी कलेक्ट्रेट रोड स्थित एक मैरिज हाल में आयोजित युवा मोर्चा के कार्यक्रम में पहुंचे। जहां युवा मोर्चा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू द्वारा माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान व्यापारी नेता मो. इमरान ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी को जीत दिलाने का संकल्प लेते हुए कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ सभी मोहल्ले जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मुस्लिम समुदाय से वोट मांगने के कार्य करेंगे। मौके पर जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा प्रसून तिवारी, सावन गुप्ता आदि रहे।
No comments:
Post a Comment