सीडीओ के निरीक्षण में गौशाला से गायब मिले गौवंश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 28, 2023

सीडीओ के निरीक्षण में गौशाला से गायब मिले गौवंश

चरही में मिली गंदगी, सीडीओ ने जताई नाराजगी 

बांदा, के एस दुबे । ग्राम पंचायत पियार की अस्थाई गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गौशाला में गोवंश नहीं पाए गये। चरही में सफाई का अभाव तथा काई पाई गई। गौशाला के पशुओं के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि मवेशी दिन में चरने के लिए गए हैं। शाम को पुनः गौशाला में संरक्षित कर दिए जाते हैं। गौशाला में बहुत कम मात्रा में भूसा पाया गया। जबकि समस्त ग्राम प्रधानों को भूसा एकत्रित करने के लिए पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है। इस समय गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा है तथा भूसे की उपलब्धता किसानों के

गौशाला का निरीक्षण करते सीडीओ

पास थी। उनके खेतों में जाकर के भूसा संकलित करने में ग्राम के प्रधान व सचिव द्वारा विशेष प्रयास नहीं किया जा रहा है। गौशाला में 120 पशुओं को संरक्षित किए जाने के लिए सूचना दी गई है लेकिन निरीक्षण के समय सचिव और केयरटेकर में से कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। सचिव की लापरवाही पर उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पूर्व में गोवंश के प्रबंधन के लिए जारी किए गए निर्देशों में शिथिलता प्रदर्शित हो रही है, जिसके लिए उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages