राजापुर पुलिस ने 32 क्वार्टर शराब समेत एक दबोचा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान के क्रम में राजापुर थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा की अगुवाई में वरिष्ठ दरोगा रामवीर सिंह की टीम ने वीरेन्द्र सोनकर पुत्र स्व कुन्जल निवासी कुसियापुरवा के कब्जे से 32 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। टीम में वरिष्ठ दरोगा रामवीर सिंह, सिपाही उमेन्द्र त्रिपाठी शामिल रहे।
इसी क्रम में मानिकपुर थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस ने शराब की सरकारी दुकान से शराब चोरी करके बेचने वाले को चोरी के 115 क्वार्टर शराब समेत गिरफ्तार किया। थाने के दरोगा बल्देव सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी से शराब बेंच रहे राजेन्द्र सिंह पटेल पुत्र प्रेम सिंह पटेल निवासी रामपुर कल्याणगढ़ को 115 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। पंूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथ चार अप्रैल की रात थाना बहिलपुरवा के सेमरदहा गांव स्थित सरकारी शराब की दुकान से शराब की 15 पेटी चोरी की थी। चोरी की शराब धीरे-धीरे चोरी से बेंच रहा था। 115 क्वार्टर ही बचे हैं। सेमरदहा की सरकारी शराब दुकान में हुयी चोरी की घटना बाबत बहिलपुरवा थाने में मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज है। टीम में दरोगा बल्देव सिंह, दीवान कमलाकान्त शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment