विदाई के दौरान सभी के छलके आंसू
फतेहपुर, मो. शमशाद । अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने फूल-माला पहनाकर एवं उपहार भेंटकर विदाई दी। विदाई के दौरान सभी के आंसू छलक पड़े। एसपी ने पुलिस कर्मियों के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी को विदाई देते एसपी। |
विदाई समारोह का आयोजन पुलिस कार्यालय में किया गया। एसपी राजेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने कार्यालय में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले निरीक्षक बलजीत सिंह, निरीक्षक राकेश चंद्र, उप निरीक्षक गंगा सागर मिश्र, उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, मुख्य आरक्षी सियाराम पाल, फायरमैन राम मिलन, कहार दयाराम पाल को फूलों की माला पहनाकर व उपहार भेंट कर विदाई दी। एसपी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्त होना एक सतत प्रक्रिया है जिससे सभी को गुजरना है। उन्होने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों का कार्यकाल सराहनीय रहा। जब भी उन्हें विभाग की जरूरत पड़ेगी तो विभागीय लोग हमेशा उनके साथ खड़े हैं। उन्होने सभी के उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment