अलविदा जुमा पर एलआईयू रही सक्रिय - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 21, 2023

अलविदा जुमा पर एलआईयू रही सक्रिय

मस्जिदों पर पहुंचकर किया भ्रमण व चेकिंग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । अलविदा जुमा व कल होने वाले ईद के पर्व को लेकर स्थानीय अभिसूचना इकाई तंत्र सक्रिय है। शुक्रवार को एलआईयू व एएस चेक टीम ने मस्जिदों के बाहर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और स्थानीय लोगों से वार्ता कर यथास्थिति की जानकारी ली। सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। एलआईयू इंस्पेक्टर सत्यबाला सिंह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक एके सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल राहुल रमन, सोनू कुमार, शिवम, भानु प्रताप सहित अन्य कर्मियों के साथ शहर की सड़कों पर निकली। उन्होने सदर कोतवाली पुलिस के साथ

मस्जिद के बाहर लोगों से वार्ता करती एलआईयू टीम।

शहर क्षेत्र के तकिया चांद शाह मस्जिद, मोचियाना मस्जिद मोहल्ला पनी, मरकज दलालन मस्जिद लाला बाजार, शिया मस्जिद मोहल्ला काजियाना, टीले वाली मस्जिद अरबपुर घोसियाना, नूरी मस्जिद कबाड़ी मार्केट, आद्धा पहलवान मस्जिद ज्वालागंज, जामा मस्जिद सनगांव का भ्रमण एवं चेकिंग की। स्थानीय लोगो से वार्ता कर यथास्थिति की जानकारी ली। उन्होने कहा कि पर्वों को आपसी भाईचारे के बीच मनायें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी को ठेंस पहुंचे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages