चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान के क्रम में पुलिस ने तीन लोगों को गांजा समेत दबोचा है। गुरुवार को राजापुर थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा की अगुवाई में दरोगा राजीव कुमार सिंह की टीम ने उमाशंकर पुत्र शिवलोचन निवासी परसौंजा थाना पहाड़ी व शिवविलास पुत्र रामशरण निवासी सिकरीसानी थाना पहाड़ी के कब्जे से पांच किलो दो सौ ग्राम सूखे गांजे के साथ दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस
दर्जकर जेल भेजा है। टीम में दरोगा राजीव कुमार सिंह, सिपाही रोहित कुशवाहा, अजय वर्मा, अंकित शुक्ला, शुभम त्रिपाठी शामिल रहे। इसी क्रम में मऊ थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अगुवाई में दरोगा बालकिशुन की टीम ने रमेश सिंह उर्फ सुग्गा सिंह निवासी पूरब पताई के कब्जे से एक किलो 250 ग्राम गांजा समेत दबोचा है। उसके खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर जेल भेजा है। टीम में दरोगा बालकिशुन, दीवान जुबैर अली, सिपाही दीप प्रताप शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment