ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा, एसडीएम से शिकायत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 10, 2023

ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा, एसडीएम से शिकायत

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । कोतवाली क्षेत्र के रखेलपर मजरे संवत निवासी रूद्र पाल पुत्र फकीरे लाल ने आरोप लगाया कि गांव के दबंग चकबंदी में छोड़ी गई ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान निर्माण करा रहे हैं। गांव के रूद्र पाल ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि गाटा संख्या 529 जो सामान्य आबादी चकबंदी में सुरक्षित की गई थी। उक्त भूमि अभी तक खाली थी लेकिन सात मई 2023 को गांव के अनूप सिंह पुत्र रामेश्वर एवं अन्य व्यक्तियों ने ग्राम सभा की भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया है। ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करते समय

ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे का दृश्य।

रूद्रपाल ने कब्जा रोकने के लिए महिंचा मंदिर पुलिस चौकी में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ता ने प्रशासन को अवगत कराते हुए बताया कि सरकारी जमीन पर मकान का निर्माण भी कर लिया गया है। उसने मांग किया कि ग्रामसभा की सुरक्षित भूमि से अवैध मकान निर्माण को ध्वस्त कराकर कब्जा मुक्त कराया जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages