मुहर्रम कमेटी ने किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 30, 2023

मुहर्रम कमेटी ने किया सम्मानित

शांतिपूर्ण पर्व सम्पन्न कराये जाने पर जताया आभार

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । मुहर्रम के जुलूस एवं अन्य कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थात्मक तरीके से सम्पन्न कराये जाने पर मुहर्रम अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह समेत नगर के व्यापारियों एवं अन्य सहयोगियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने पर आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते पत्रकार नफीस अहमद राइन।

बतौर मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने अखाड़ों का उद्घाटन किया तत्पश्चात मुहर्रम कमेटी द्वारा प्रभारी निरीक्षक तेज़ बहादुर सिंह व इंस्पेक्टर क्राइम प्रदीप यादव के अलावा पत्रकार नफीस अहमद राइन उर्फ मुन्ना, सपा नेता इंदल सिंह, व्यापारी नेता शिवचंद्र शुक्ला, अमित पांडेय का अखाड़ा कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पगड़ी और माला पहना कर सम्मानित किया। मुहर्रम पर्व को सर्वधर्म एकता की तौर पर मनाए जाने के दौरान सहयोग के लिये आभार प्रकट किया। स्वागत करने वालो में सभासद शमीम अहमद, पुच्ची पहलवान, उस्ताद मोहसिन राइन, परवेज अहमद, सपा नेता राजू राइन आदि कमेटी के लोग शमिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages