चेकिंग अभियान चला सात बकायेदारों की काटी लाइन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 19, 2023

चेकिंग अभियान चला सात बकायेदारों की काटी लाइन

कईयों को नोटिस देकर आठ से जमा कराया लगभग एक लाख बकाया

फतेहपुर, मो. शमशाद । विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लगाये जाने के साथ ही बड़े बकायेदारों से विद्युत बिल जमा कराये जाने की खातिर बुधवार को शांतीनगर विद्युत उपकेंद्र की चेकिंग टीम ने क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान के चलते बड़े बकायेदारां के बीच हड़कंप मच गया। टीम ने सात बकायेदारों की जहां लाइन काटी वहीं कई लोगों को नोटिस देकर आठ बकायेदारों से लगभग एक लाख रूपये जमा करवाया। 

चेकिंग अभियान चलाती टीम।

चेकिंग टीम प्रभारी धीरेंद्र सिंह की अगुवाई में टीजी-2 अनिल गुप्ता, पिंटू, अनिल, सुभम व विनय क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर निकले। टीम को देखकर कटियाबाजों ने अपनी-अपनी कटिया हटाने का काम किया। टीम ने कई घरों में छापेमारी कर कटिया के साथ-साथ बकायेदारी पकड़ी। प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान सात बड़े बकायेदारों की लाइन काटी गई है। कई लोगों को बकाया जमा करने का जहां नोटिस दिया गया है वहीं आठ लोगों से लगभग एक लाख रूपये जमा करवाया गया। उन्होने कहा कि क्षेत्र में चेकिंग अभियान लगातार चलेगा। उन्होने सभी विद्युत उपभोक्ताओं का आहवान किया कि समय से विद्युत बिल जमा करें। कटिया न लगायें कहीं कोई दिक्कत आये तो विद्युत उपकेंद्र पर संपर्क करें। उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages