सर्पदंश की घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 26, 2023

सर्पदंश की घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : डीएम

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया है कि वर्षों के मौसम में जल जनित बीमारियों के साथ-साथ सर्पदंश की घटनायें अधितर होती हैं। सर्पदंश की घटनाओं से लोंगो के जीवन के बचाव के लिए जनजागरूकता आवश्यक है। चिकित्सकों के अनुसार सर्पदंश के प्रमुख लक्षण हैं कि सर्पदंश वाले स्थान में तेज दर्द होना एवं सूजन आना, उल्टी महसूस होना तथा सांस लेने में तकलीफ होने के साथ आंखों में धुंधलापन छाना आदि प्रमुख लक्षण हैं। उन्होंने सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सर्पदंश की घटनाओं में जनजागरूकता लाये जाने के अन्तर्गत सर्पदंश की स्थिति में क्या करें? क्या न करें? जिससे कि लोंगो का जीवन बच सके का व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये हैं।

 डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल

जिलाधिकारी ने सर्पदंश की घटनाओं में जनहानि को रोकने व बचाव के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपने आधीनस्थ प्रत्येक चिकित्सा केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में एन्टी स्केल वेनम व अन्य जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता रखने के निर्देश दिये हैं। सर्पदंश की स्थिति होने पर व्यक्ति को स्थिर और शान्त अवस्था में रखना चाहिए, घाव को गर्म पानी से साफ करें, सर्पदंश वाले भाग को सूखे कपडे से ढक दें और पीडित को जितनी जल्दी हो सके निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए ले जायें। शरीर के प्रभावित हिस्से से अंगूठियां, घडी, जूते व तंग कपडे आदि हटा दें तथा सर्पदंश वाले अंग को न मोड़ें, सर्पदंश वाले भाग में पटटी न बांधें तथा तत्काल चिकित्सीय सहायता प्राप्त करें। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages