मुख्य मार्ग पर लग रहा गौवंश का जमावड़ा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 28, 2023

मुख्य मार्ग पर लग रहा गौवंश का जमावड़ा

आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं वाहन चालक 

नरैनी, के एस दुबे । बांदा मुख्य मार्ग पर गौवंशों का जमावड़ा बड़े हादसों को दावत देता नजर आता है। इनकी वजह से यहां वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश का कोई पालन नहीं कराया जा रहा है। अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि मुख्य मार्गों पर एक भी गौवंश दिखाई नहीं देना चाहिए क्योंकि गौवंशों की सड़क दुर्घनाएं आए दिन होती रहती हैं। तेज रफ्तार भारी वाहनों से दुर्घटनाग्रस्त होकर प्रतिदिन गौवंशों की दुखद मौत होती है। जिला प्रशासन भी स्थाई और अस्थाई गौशालाओं में बेसहारा पशुओं को सुरक्षित रखने की रिपोर्टिंग करता है। यह भी देखा गया है कि जब भी कोई प्रदेश स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी या शासन से किसी का आगमन जनपद में होता है तो सभी मार्गों में इकट्ठे होने वाले पशुओं

बांदा मार्ग पर खड़े गौवंश

को हटा दिया जाता है। बांदा-कालिंजर मुख्य मार्ग में कस्बा स्थित पीडब्लूडी के डाक बंगला के सामने शाम को अन्ना गौवंशो का जमावड़ा लगता है। बालू खनन क्षेत्र होने के कारण यहां से अनगिनत भारी वाहन निकलते हैं जिससे कोई न कोई घटना होती रहती हैं। साथ ही छोटे और दोपहिया वाहन भी अन्ना पशुओं से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। मुख्य मार्गों पर अन्ना मवेशियों का जमावड़ा निश्चित रूप से जहां एक ओर सरकार की व्यवस्था की पोल खोल रहा है, वहीं दूसरी ओर किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है, लेकिन प्रशासन गहरी नींद में है। नगर पंचायत कार्यालय के लिपिक शिवओम द्विवेदी ने बताया कि अस्थाई कान्हा गौशाला में सिर्फ 106 गौवंश संरक्षित है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages