चिल्ला में राज्यमंत्री ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क
बांदा, के एस दुबे । केंद्र की मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय विशेष अभियान के रूप में प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने तिंदवारी विधानसभा के पैलानी तथा जसपुरा मंडलों में घर-घर संपर्क करते हुए लोगों से पुनः मोदी सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा। भाजपा द्वारा तीन दिवसीय विशेष महा जनसंपर्क अभियान के भाजपा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशेष महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत चिल्ला में जनसंपर्क करते जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सिंधन कला आदि गांवों में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर घर घर जनसंपर्क किया तथा उनके दरवाजों में स्टीकर चिपका कर 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पत्रक व पत्रिका सौंपी। इस अवसर पर जल शक्ति राज्यमंत्री निषाद ने आगामी 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी से समर्थन मांगा और मोदी
![]() |
| जनसंपर्क के दौरान पत्रक सौंपते राज्यमंत्री रामकेश निषाद |
सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान संगम इंटर कालेज चिल्ला में प्राचार्य व शिक्षकों को पुस्तक तथा पत्रक भेंटकर संपर्क से समर्थन मांगते हुए संबोधित किया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, कार्यालय प्रभारी दिलीप गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अमित निगम, पैलानी प्रधान राकेश चौरसिया, बलबीर सिंह, मुन्ना सिंह कछवाह, सौरभ धुरिया, रत्नेश यादव तथा संजय कश्यप आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी तरह महुवा मंडल में जिला मंत्री पंकज रैकवार, मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, अमरमणि तिवारी, मुन्नीलाल चौरसिया, सत्येंद्र राजपूत, जसपुरा मंडल में जिला मंत्री दिनेश यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह, भाजपा नेता राकेश सिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू सिंह, सीरज तिवारी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, तिंदवारी मंडल में जिला मंत्री राजर्षी शुक्ला, मंडल संयोजक आलोक मिश्रा, भाजपा नेता देवेश मोनू, अनिल सिंह ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय विशेष महा जनसंपर्क अभियान चलाया।


No comments:
Post a Comment