पांच उत्कृष्ट बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया प्रोत्साहित
हथगाम/फतेहपुर, मो. शमशाद । स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा जन समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से विकास खण्ड हथगाम के खंड शिक्षाधिकारी नरेंद्र सिंह की ओर से प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर न्याय पंचायत पैगंबरपुर रिकौहा के परिसर में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों को मिशन कायाकल्प एवं पठन-पाठन की नई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।
शिक्षा चौपाल में भाग लेते बीईओ व अन्य। |
शिक्षा चौपाल में ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन की गतिविधियों यथा कक्षा रूपांतरण संदर्शिका आधारित शिक्षण, लाइब्रेरी बुक्स, स्कूल रेडीनेस, डीबीटी के माध्यम से प्रेषित धनराशि का यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग, स्वेटर एवं स्टेशनरी आदि बिंदुओं पर उपस्थित अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई। इंचार्ज प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्विवेदी के संयोजन में आयोजित शिक्षा चौपाल में विद्यालय के स्मार्ट क्लास की उपयोगिता के बारे में बच्चों को बताया गया। विद्यालय के पांच उत्कृष्ट बच्चों को पत्र देकर प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। ग्राम प्रधान शाहीन, एआरपी विनोद कुमार मिश्र, अध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी, सहायक अध्यापक अशोक कुमार, योगेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, धनराज, राजकुमार चौहान, पूनम देवी, संगीता, राम देवी, माया देवी, सुनीला देवी, लाली देवी, राम शांति, फूलचंद्र, धन्नू प्रसाद, प्रमोद कुमार, शैलेंद्र कुमार एवं अन्य अभिभावक मौजूद रहे। संचालन बृजेश कुमार द्विवेदी ने किया।
No comments:
Post a Comment