एनजे फिल्म प्रोडक्शन के हिंदी गीत को सीओ से मिला सम्मान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 28, 2023

एनजे फिल्म प्रोडक्शन के हिंदी गीत को सीओ से मिला सम्मान

फतेहपुर, मो. शमशाद । एनजे फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हिन्दी गीत तुझको याद करके हम तो रो दिये को पुलिस उपाधीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने सम्मान देने का काम किया। सम्मान पाकर प्रोडक्शन के निर्माता एवं निर्देशक नदीम जावेद का चेहरा खुशी से खिल उठा और उन्होने इस प्रोत्साहन के लिए सीओ को धन्यवाद दिया।  बताते चलें कि एनजे फिल्म प्रोडक्शन के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल में इस गीत को रिलीज किया गया था। जिसे सभी का प्यार व सम्मान मिला। इस हिंदी गीत को प्रोडक्शन के निर्माता निर्देशक नदीम जावेद ने लिखा था। उन्हीं के द्वारा इस गीत को अपने निर्देशन में बनाया एवं सजाया गया। गीत में डीओपी विनय ने सजाया। इस गीत में मुख्य अभिनेता के तौर पर अद्वैत

निर्देशक को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित करते सीओ।

श्रीवास्तव ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी। अभिनेत्री ज्योती गुप्ता जानवी ने अपने कुशल अभिनय से जान डाल दी। नदीम जावेद ने बताया कि प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही एक टेली फिल्म घुटन जल्द ही आप सभी प्रोडक्शन के ऑफिशियल यू-ट््यूब चैनल मे देखने को मिलेगी। जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। साथ ही साथ बैनर में बनने जा रही अगली टेलीफिल्म अभागिन-3 की शूटिंग की जायेगी। जिसकी कास्टिंग अगले महीने से की जायेगी। जिसमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जायेगी। क्षेत्राधिकारी दिनेश चन्द्र मिश्रा ने सभी को आशीर्वाद एवं अपार स्नेह प्रकट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages