सभासदों की भूमिका और जिम्मेदारी पर भी हुई चर्चा
बांदा, के एस दुबे । नगर पालिका परिषद सभागार में मंगलवार को सरकार द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभासदों की भूमिका और उनकी जिम्मेदारी पर भी चर्चा की गई। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में सभासदों की अध्यक्षता में गठित वार्ड बाल कल्याण एवम संरक्षण समिति के पदाधिकारियों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित हुआ। इसमें शहर के 28 वार्डों के सभासदों की उपस्थिति रही। अभिमुखीकरण कार्यक्रम में पुष्पेंद्र सिंह द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत वार्ड बाल कल्याण एवम संरक्षण समिति में सभासदों की भूमिका और जिम्मेदारी तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न
![]() |
| कार्यशाला में अतिथि का स्वागत करते हुए पालिका प्रतिनिधि |
योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य एवं कोविड) निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टाप सेंटर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यूनिसेफ के मंडलीय परामर्शदाता परीक्षित सेठ द्वारा किशोर न्याय अधिनियम एवं बच्चों के अधिकारों, बाल संरक्षण के मुद्दों पर जानकारी दी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह ने मिशन वात्सल्य योजना के बारे में बताया। नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि अंकित बासू ने अपने संबोधन में सभी सभासदों को वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठकों का आयोजन कराने एवं अपने अपने वार्ड में सभासदों को बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संबंधित विभागों के साथ कैंपों का आयोजन कराने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती आकांक्षा सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पठाओ की शपथ सभी प्रतिभागियों को दिलाया। अभिमुखीकरण कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्मिक रामफल, संजय सिंह, राजेंद्र, सतीश कुमार एवम महिला शक्ति केंद्र के जिला समन्यवक दीपमाला सिंह, कामिनी सिंह तथा जिला प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी प्रभुदयाल, अंगद पाल, अविनाश उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण अधिकारी राजीव प्रताप सिंह द्वारा किया गया।


No comments:
Post a Comment