प्रभा मिश्रा बनी हरिहरगंज क्षेत्रीय सहकारी संघ की निर्विरोध सभापति - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 1, 2023

प्रभा मिश्रा बनी हरिहरगंज क्षेत्रीय सहकारी संघ की निर्विरोध सभापति

फतेहपुर, मो. शमशाद  । हरिहरगंज क्षेत्रीय सहकारी समिति (वि०पैक्स) विकास खंड तेलियानी के चुनाव में सर्वसम्मति से सभापति/संचालक पद पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र कुमार मिश्रा की पुत्रवधू विभा मिश्रा पत्नी ओम मिश्रा निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुई। वहीं उपाध्यक्ष पद पर बृजेश मौर्य चुने गये।  मंगलवार को क्षेत्रीय सहकारी समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें सभापति समेत अन्य पदों पर पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। चुनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में सहकारी समितियों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। देर शाम तक सभी पदाधिकारियों के निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी करने के पश्चात पदाधिकारियों के चयन की घोषणा की गई। वहीं बीसीसी प्रतिनिधि के तौर पर धीरेंद्र अवस्थी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, वकील अहमद, निशा भारती को चुना गया। दिनेश चन्द्र तिवारी प्रतिनिधि पीसीयू, शिव प्रकाश प्रतिनिधि जिला सहकारी संघ, गंगा सागर, प्रतिनिधि जिला

निर्विरोध सभापति निर्वाचित होने पर ओम मिश्रा का स्वागत करते पार्टीजन।

सहकारी संघ, पंकज कुमार प्रतिनिधि जिला सहकारी संघ कांधी, अतुल अवस्थी प्रतिनिधि जिला सहकारी संघ कांधी सुरेश कैथल प्रतिनिधि जिला सहकारी संघ कांधी, मिथिलेश प्रतिनिधि कधी सह संघ बनाये गये। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष डीसीएफ शीतला पांडेय, धनेश शुक्ला, सईद अहमद पूर्व प्रधान सनगांव, राकेश प्रधान कसेरूआ, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अलीक अहमद कल्लू, पप्पू प्रधान त्रिलोकीपुर, निमाज प्रधान सूपा, मुन्ना पूर्व प्रधान उमरापुरे, राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट, वकील, मुन्ना अग्निहोत्री, हादी खान, इसराइल, पंकज त्रिवेदी, सहाब अहमद, बच्चा वाजपेयी, जगदीश, अशोक परिहार, मुजस्सम सनगांव, ओम प्रकाश शुक्ला, प्रभात शुक्ला, अतुल अवस्थी, पंकज मिश्रा, दिनेश तिवारी, पंचम सिंह, अवधेश अवस्थी आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages