काकोरी से आई रथ यात्रा के सदस्यों ने जगाई देश प्रेम की अलख - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 14, 2023

काकोरी से आई रथ यात्रा के सदस्यों ने जगाई देश प्रेम की अलख

लेजर शो के माध्यम से दिखाया देश की आजादी का इतिहास

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को देखकर झूम उठे सारे लोग

बांदा, के एस दुबे । आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत रविवार देर शाम सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क नवाब टैंक में लखनऊ के काकोरी से आई अमृत रथ यात्रा के सदस्यों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति से देश प्रेम की अलख जगाई। इस दौरान लेजर शो के माध्यम से प्रथम स्वंतत्रता संग्राम सन् 1857 से लेकर देश की आजादी 1947 तक घटित तमाम घटनाओं का उकृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्क में उपस्थित सभी लोग लोग मस्ती में झूम उठे।

कार्यक्रम का दी प्रज्जवलन कर शुभारंभ करतीं डीएम

कार्यक्रम का शुभारंभ जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी व जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आजादी के अमृत महोत्सव के इस कार्यक्रम में अमृत रथ यात्रा के सदस्यों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति देकर यहां उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। अमृत रथ यात्रा के सदस्य कुलदीप सिंह चौहान ने ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती हो बसेरा, वह भारत देश है मेरा’, दीपांशी ने वीर शहीदों की याद में ‘ऐ मेरे वतन के लोंगों, जरा आंख में भर लो पानी’ गीतों की प्रस्तुति दी। अरबाज खान ने आजादी के अमृतकाल पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत विभिन्न भाषा और धर्मों का देश है। हमारा देश अनेकता में एकता की शान है। अमृत रथ यात्रा के दौरान बस में देश को स्वतंत्रता दिलाने के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में लेजर शो के माध्मय से सन् 1857 से लेकर 1947 तक देश को आजादी मिलने तक इस दौरान देश को आजादी दिलाने में अमर वीर सपूतों मंगल पाण्डेय, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, नानाराव पेशवा, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाषचन्द्र बोस, सुखदेव, राजगुरू, बाल गंगाधर तिलक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल आदि वीर बलदानियों के स्वतंत्रता आन्दोलन में दिये गये अमूल्य योगदान का विस्तार से प्रदर्शन किया गया, जिसकी यहां उपस्थित जनसमूह ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। लेजर शो के माध्यम से आजादी के बाद देश की प्रगति एवं विकास का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य समेत अमृत रथ यात्रा के सदस्य अनुराग श्रीवास्तव, सौरभ शर्मा, शशि गुप्ता, पवनराज समेत टीम के अन्य सदस्य, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages