आज बैंक का जो स्वरूप है, उसके पीछे हमारे पूर्व बैंक सदस्यों की सेवाओं का परिणाम है - यश आनन्द - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 16, 2023

आज बैंक का जो स्वरूप है, उसके पीछे हमारे पूर्व बैंक सदस्यों की सेवाओं का परिणाम है - यश आनन्द

कानपुर, संवाददाता - स्वतंत्रता के अमृतमहोत्स के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक मोतीझील शाखा द्वारा अपने सेवानिवृत्त सदस्यों का 15 अगस्त 2023 को भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। शाखा प्रबंधक श्री यश आनंद जायसवाल एवम प्रबंधक परिचालन श्री रोहित कांत मिश्रा जी ने झंडारोहण के उपरांत शाखा परिसर में बैंक के कर्मठ, निष्ठावान व समर्पित सेवानिवृत  सदस्यों को माल्यार्पण, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। श्री यश आनन्द ने संबोधन में कहा कि आज बैंक का जो स्वरूप है, लाभप्रद्ता एवम बैंक जमा की स्थिति है उसके पीछे हमारे पूर्व बैंक सदस्यों की सेवाओं का परिणाम है। श्री रोहित कांत जी ने कहा कि बैंक से सेवानिवृत्त होने के बाद भी बैंक के प्रति इनकी निष्ठा में कोई कमी नहीं है। पूरे जीवन की संपूर्ण पूजी बैंक में जमा है, हमे इनसे प्रेरणा लेने के साथ सम्मान करने की आवश्यकता है।

 


        राजेन्द्र अवस्थी ने कहा आज मोतीझील शाखा ने सेवानिवृत्त सदस्यों का स्वागत व सम्मान करके एतिहासिक व अन्य शाखाओं के लिए प्रेरणा व मार्गदर्शन का कार्य किया है। हम सभी सेवानिवृत्त साथी इस सम्मान से अविभूत होने के साथ शाखा प्रबंधक व प्रबंधक परिचालन के ऋणी है कि उन्होंने वर्षो पहले सेवानिवृत होने के बाद भी याद किया और सम्मानित किया। आज श्री राजेन्द्र अवस्थी, सुशील खरे, श्याम नरायण अवस्थी, सुशील कौशल, राकेश नरायण शुक्ला, अनिल त्रिवेदी, कमलेश अरोड़ा, रेखा गुप्ता, किरण शर्मा, अमृत अग्रवाल, जी. एन. गुप्ता, राम कुमार त्रिपाठी, उमा शंकर तिवारी, संतोष तिवारी को सम्मानित किया गया। स्वागत समारोह में श्री नवीन जायसवाल, दीपेन्द्र सिंह, अर्चना मिश्रा आदि उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages