रास्ता निर्माण में बाधा उत्पन्न करने की डीएम से शिकायत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 1, 2023

रास्ता निर्माण में बाधा उत्पन्न करने की डीएम से शिकायत

प्रकरण की जांच कराकर दबंगों पर कार्रवाई किए जाने की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी तहसील के ग्राम जलालपुर मजरे खूंटा गांव में रास्ते के निर्माण में दबंग द्वारा अवरोध उत्पन्न किए जाने पर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर प्रकरण की जांच कराकर दबंगों पर कार्रवाई किए जाने की मांग किया। जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रास्ते का निर्माण न होने से गांव में कीचड़ जमा हुआ है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रधान कलाम से सड़क में खड़ंजा निर्माण की बात किया था। मांग पर प्रधान कलाम ने खड़ंजा निर्माण कराना शुरू किया परंतु गांव के दबंग राजकुमार पांडेय पुत्र राजाराम अनु पांडेय व उनकी पत्नी सीमा पांडेय निर्माण कराने से रोक रहे थे जबकि उक्त भूमि आबादी की है। विवाद को देखते हुए 18 जुलाई को प्रधान व ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी व क्षेत्रीय लेखपाल ने उक्त रास्ते के विवाद में समझौता करा दिया था। समझौते के बाद निर्माण शुरू कराया गया था परंतु दबंग सीमा पांडेय व

डीएम को शिकायती पत्र देने जाते ग्रामीण।

उसका पति अनूप तिवारी व ससुर राजकुमार पांडेय ने 21 जुलाई को सार्वजनिक खड़ंजा को क्षतिग्रस्त कर दिया और खड़ंजा निर्माण कराने से रोक दिया। सिविल जज जुडिशियल के यहां यह जमीन अपनी बताकर मुकदमा जारी कर दिया। जबकि स्वयं नायब तहसीलदार एवं लेखपाल ने पैमाइश कर आबादी में रास्ता बनाने हेतु निशान भी स्वयं लगवाए थे। 23 जुलाई को सीमा पांडेय की फर्जी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया जो न्याय हित में गलत है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि प्रकरण की किसी अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराकर उपरोक्त रास्ते का निर्माण अभिलंब कराकर सीमा पांडेय, राजकुमार पांडेय, अनूप तिवारी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर राजू, सूरजदीन, गुड़िया, रामअवतार, गीता देवी, नीरज कुमार, ममता देवी, चुन्नी देवी, रामबाबू, आशु वर्मा भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages