समस्याओं से संबंधित ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा
बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स संस्था के आवाहन पर तेल व्यवसाइयों के व्यवसाय जनित समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा। ज्ञापन में समस्याओं का समाधान किए जाने के साथ ही पेट्रोलियम डीलर वर्ग को जनसेवा के लिए नई ऊर्जा प्रदान करने के साथ ही पेट्रोल बिक्री पर कमीशन बढ़ोत्तरी किए जाने की मांग की गई है। स्थानीय पेट्रोलियम डीलर ने उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स संस्था के आवाहन पर समस्याओं से संबंधित ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा। एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभाकर सिंह चंदेल के नेतृत्व में भेजे गए ज्ञापन में कहा गया हैकि पेट्रोलप पंप संचालक बिक्री पर देय कमीशन के सामयिक बढ़ोत्तरी नहीं की गईहै। इससे उन्हें जीविका चलाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा गया कि वर्ष 2017 के बाद पेट्रोल व डीजल की बिक्री पर देय डीलर कमीशन में प्रत्येक
ज्ञापन सौंपते पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारी................................................................................................................................................ |
छह माह पर अपेक्षित नियमित वृद्धि नहीं की गई, इसलिए डीलर कमीशन की नियमित वृद्धि को त्वरित प्रभाव से लागू कराकर तेल व्यवसाय को नवजीवन प्रदान किया जाए। मांग की गई है कि पेट्रोल और डीजल बिक्री पर देय कमीशन को उत्पाद की बिक्री मूल्य के प्रतिशत के आधार पर तय कर दिया जाए, जिससे भविष्य में सामयिक कमीशन की बढ़ोत्तरी प्रकरण शेष न रह जाए। इसके साथ ही सरकार की पेट्रो उत्पादों की बिक्री और सर्वसुलभ उपलब्धता की योजना के तहत 200 किलो लीटर प्रतिमाह से कम बिक्री के डीलर को आजीविकास के लिए बिक्री के कमीशन के अतिरिक्त तेल कंपनियों द्वारा विशेष पैकेज दिए जाने के लिए निर्देशित किया जाए, इसके लिए अन्य मांगें भी शामिल रहीं। इस दौरान रत्नेश गुप्ता, संजय गुप्ता पूर्व चेयरमैन, सुधीर सिंह के अलावा एसोसिएशन पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment