डीएम ने सीएचसी का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिले दो कर्मचारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 18, 2023

डीएम ने सीएचसी का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिले दो कर्मचारी

बीएचएनडी दिवस का रैंडम निरीक्षण कर रिपोर्ट से अवगत कराये जाने के निर्देश

अस्पताल में बेहतर साफ-सफाई बनाये रखने की दी हिदायत

फतेहपुर, मो. शमशाद । हसवा कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रुति ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित रजिस्टर में डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रियंका श्रीवास्तव, एसटीएलएस देवेन्द्र के अनुपस्थित पाए जाने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर, पंजीकरण कक्ष, दवा भंडारण, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी, ड्रेसिंग रूम, कुष्ठ रोग, टीबी, पैथोलॉजी, कोल्ड चैन कक्ष, स्टोर रूम, प्रसव कक्ष आदि को देखा। उन्होंने पंजीकरण कक्ष में आए मरीजों की संख्या को देखा। दवा वितरण कक्ष में वितरित की गई दवाओं, भंडारण कक्ष में दवाओं की उपलब्धता एवं वैधता को देखा। जहां सभी दवाएं वैध पायी गयी। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया

सीएचसी हसवा का निरीक्षण करतीं डीएम श्रुति।

कि उपभोग/वितरित की गयी दवाओं की रिपोर्ट से अवगत कराएं। एमओवाईसी ने बताया कि इस केन्द्र के अंतर्गत 58 ग्राम सभाएं आती हैं। जिसमें 204 आशा कार्यकत्री कार्यरत हैं। इनकी बैठकें नियमित की जाती हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामों में लगने वाले बीएचएनडी दिवस का रैंडम निरीक्षण कर रिपोर्ट से अवगत कराएं। साथ ही एएनएम, आशा कार्यकत्रियों के उपकरण की उपलब्धता की भी जांच कर लें। उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी कक्ष में ब्लड की सभी जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था कराएं। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये और मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाये। स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अनुपम सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages