डीएम ने शिवराजपुर के मंदिरों का लिया जायजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 10, 2023

डीएम ने शिवराजपुर के मंदिरों का लिया जायजा

पर्यटन की संभावनाओं को विकसित किए जाने पर दिया बल

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मलवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत शिवराजपुर स्थित श्री ठा. रसिक बिहारी मंदिर एवं श्री गिरधर गोपाल मंदिर का जिलाधिकारी श्रुति ने भ्रमण कर जायजा लिया। पर्यटन की आपार संभावनाओं को विकसित किए जाने के दृष्टिगत मंदिर के इतिहास की जानकारी प्रधान से ली। साथ ही पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि मंदिरों के इतिहास के विषय में बेहतर ढंग से जानकारी की जाये।

मंदिर का निरीक्षण करतीं डीएम श्रुति।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, पर्यटन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित नागरीक उपस्थित रहे। इसके पश्चात बिंदकी तहसील क्षेत्र स्थित प्राचीन रामलीला मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण, मंच निर्माण, पानी की निकासी, विद्युतीकरण, इंटरलॉकिंग का कार्य कराए जाने के लिए आंगणन बनाने के निर्देश संबंधित को दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, पर्यटन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages