महानायकों की याद में निकाली प्रभात फेरी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 10, 2023

महानायकों की याद में निकाली प्रभात फेरी

फतेहपुर, मो. शमशाद । आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में गुरूवार को बहुआ ब्लाक के ग्राम सुजानपुर में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रधान व प्रधानाध्यापक की देखरेख में आजादी के महानायकों की याद में प्रभात फेरी निकाली। बच्चों ने पूरे गांव का भ्रमण कर उत्सव मनाया। 

गांव में प्रभात फेरी निकालते स्कूली बच्चे।

सुजानपुर गांव में ग्राम प्रधान हेमलता पटेल व प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह के साथ बच्चों ने वीर शहीदों को नमन कर राष्ट्रीय गीतों व जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी ने पूरे गांव का भ्रमण किया। बच्चे हाथों में तिरंगा झंडा भी लिए हुए थे। बच्चों ने आजादी का उत्सव मनाया और ग्रामीणों का आहवान किया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहरायें। प्रधान हेमलता पटेल ने भी ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर तमाम गांव वाले भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages