व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन ने सीएम को भेजा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 8, 2023

व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन ने सीएम को भेजा ज्ञापन

समस्याओं के निराकरण की उठाई मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। जिससे वादकारियों समेत किसानों को जहां लाभ मिल सके वहीं अधिवक्ताओं की समस्याओं का निदान हो सके। व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन के अध्यक्ष श्रीराम पटेल एडवोकेट की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट आये और मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बताया कि कई माह पूर्व भी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन आज तक एक भी मांग पूरी नहीं की गई बल्कि अभिलेखागार में निरीक्षण एवं नकल बनाना लगभग बंद कर दिया गया

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए खड़े संगठन के पदाधिकारी।

है। जिससे अधिवक्ता एवं वादकारी परेशान हैं और राजस्व के वाद दाखिल नहीं हो पा रहे हैं। मांग किया कि तहसील कंपाउंड से एएसडीओ न्यायिक के न्यायालय को पुनः कलेक्ट्रेट कंपाउंड में अविलंब स्थापित किया जाये, भ्रष्ट अधिकारियों के विरूद्ध दंडात्मक व अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये, सब रजिस्ट्रार कार्यालय को अविलंब कलेक्ट्रेट कंपाउंड में स्थापित किया जाये, राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन 145 सीआरपीसी, 133 सीआरपीसी व उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24, 30, 66, 116 व अन्य सभी वादों की जिसमें तहसील स्तर की आख्या मांगी गई है उन वादों की सूची व मुकदमों की संख्या अविलंब उपलब्ध कराई जाये और तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट मंगाई जाये, किसान दुर्घटना बीमा से संबंधित पत्रावलियों के शासनादेश के अनुपालन में पात्रता के अनुसार पत्रावली तैयार करके प्रेषित की जाये। तीनों तहसीलों में आवेदन जमा करने का कर्मचारी नियुक्त किया जाये। भ्रष्ट कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाये ताकि किसानों को उचित लाभ मिल सके। सीएम से मांग किया कि सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया जाये। जिससे जनपद में सुशासन स्थापित हो सके। इस मौके पर राजकरन सिंह एडवोकेट, रतीलाल एडवोकेट, हीरालाल, राम किशोर, केके राम बहादुर, सुरेश यादव, शीतल प्रसाद, पुष्पा मौर्या, नरोत्तम सिंह, हरीशंकर, शकील अहमद, मो. शाहजहां, रंजीत कुमार मौर्य एडवोकेट, आसिफ मकसूद एडवोकेट, कमर उद्दीन, राम किशोर, वसीम अंसारी एडवोकेट, सुरेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages