मौसम परिवर्तन से संक्रामक बीमारियों के बढ़े रोगी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 8, 2023

मौसम परिवर्तन से संक्रामक बीमारियों के बढ़े रोगी

जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की लगी लंबी लाइन

ओपीसी में भी मरीजों का रहा रेला,

फतेहपुर, मो. शमशाद । दोपहर के समय उमस भरी गर्मी और रात में मौसम में आने वाले बदलाव के चलते अब संक्रामक रोगियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। रजिस्ट्रेशन कक्ष के साथ-साथ ओपीडी व दवा वितरण कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन देखी जा रही है। चिकित्सकों ने मरीजों का समुचित उपचार कर उन्हें सावधानी बरतने की बात कही। बताते चलें कि इन दिनों मौसम में एकाएक परिवर्तन हो रहा है। बारिश के मौसम में सबसे अधिक संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराता है। इसकी बानगी प्रतिदिन जिला अस्पताल के साथ-साथ निजी नर्सिंग होमों में देखने को मिल रही है। जिला चिकित्सालय के पर्चा रजिस्ट्रेशन कक्ष के साथ-साथ ओपीडी व दवा वितरण कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन

पर्चा रजिस्ट्रेशन कक्ष के बाहर लगी लाइन।

लग रही है। मंगलवार को भी जिला चिकित्सालय में मरीज बड़ी संख्या में उमड़े। पर्चा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सुबह से ही मरीजों के तीमारदार लाइन में लग गये। अस्पताल में चिकित्सकों के पहुंचते ही ओपीडी में भी मरीजों की भीड़ देखी गई। सबसे अधिक मरीज सर्दी, खासी, जुखाम, बुखार के मिले। चिकित्सकों ने सभी मरीजों का समुचित उपचार कर उन्हें सावधानी बरतने की हिदायत दी। चिकित्सकों का कहना रहा कि वर्तमान समय में मौसम परिवर्तन चल रहा है। दिन में उमस भरी गर्मी और रात में मौसम में ठंडक होने की वजह से संक्रामक बीमारियां पैर पसार रही हैं। इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें। ज्यादा ठंडा पानी न पियें, बाहर की खुली खाद्य सामग्री का सेवन न करें, घर का भोजन ग्रहण करें, बासी भोजन न खायें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages