प्राथमिक शिक्षकों ने विधायकों को सौंपा ज्ञापन
बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने पुरानी पेंशन नीति बहाली को लेकर जिले के विधायकों को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की अगुवाई में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और बबेरू से सपा विधायक विशंभर सिंह यादव को 18 सूत्री मांग पत्र देकर समस्याओं के निस्तारण कराने की मांग उठाई। प्रांतीय अध्यक्ष डा.दिनेशचंद्र शर्मा के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई ने आंदोलन के दूसरे चरण में सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष की अगुवाई में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। जबकि जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव, ब्लाक अध्यक्ष अजय गुप्ता व मंत्री शिवरतन प्रजापति और कमासिन ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष गौतम तथा मंत्री अमित विश्वकर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक को
सदर विधायक को ज्ञापन सौंपते शिक्षक। |
ज्ञापन सौंपकर आवाज बुलंद की। विधायकों ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को वे मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। बताया कि पुरानी पेंशन नीति बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को कैश लेश चिकित्सा व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाए। परिषदीय विद्यालयों में पदोन्नति, अंतरजनपदीय स्थानांतरण, प्रतिकर अवकाश, विद्यालय में अध्ययन समयावधि, माध्यमिक की भांति चयन वेतनमान, ऑनलाइन कार्यों पर रोक लगनी चाहिए। जिला संयुक्त मंत्री जय किशोर दीक्षित ने बताया कि यदि मांगें न मानी गई तो 4 सितंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर भुवनेंद्र यादव, राजेश द्विवेदी, केपी सिंह, राजेश तिवारी, तहसील प्रभारी रमेश पटेल, डा.सुशील सिंह गौतम, हरबंश श्रीवास्तव, आशुतोष गौतम, शिवरतन प्रजापति, सुशील मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment