ग्राम शिवहद में किया गया जनचौपाल का आयोजन
बांदा, के एस दुबे । ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के लिए जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। शिवहद ग्राम में जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी और समस्याओं को बताया। अधिकारियों ने कहा कि अगले सप्ताह भी जन चौपाल लगाकर गांववासियों के बीच ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उप जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक तहसील क्षेत्र
शिवहद गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते अधिकारी |
के राजस्व ग्रामों में जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसमें राजस्व, विकास, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का निस्तारण करेंगे। सोमवार को सबसे पहले शिवहद गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। यह भी कहा गया कि अगले सप्ताह भी जन चौपाल का आयोजन होगा और मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। एसडीएम कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक 23 अगस्त को तेंदुरा, 25 अगस्त को बल्लान, 28 अगस्त को बरछा डडिया, 30 अगस्त को ग्राम अमवां और 1 सितंबर को अनथुवा गांव में जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment