वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने गनशाट से दिया बेहोशी का इंजेक्शन
बेहोश होने के बाद तेंदुए को पन्ना टाइगर वज्र वाहन में किया गया कैद
जिस घर में तेंदुआ घुसा, उस घर के लोगों ने दीवार फांदकर बचाई जान
नरैनी, के एस दुबे । सोमवार की सुबह तकरीबन आठ बजे खूंखार तेंदुआ एक ग्रामीण के घर में घुसकर कमरे में पड़ी लकड़ियों के बीच घुसकर बैठ गया। गनीमत रही कि बच्चों ने घर में घुसते हुए तेंदुआ को देखा तो शेर घर में घुसने का शोर मचा दिया। घर के अंदर मौजूद लोग दीवार फांदकर किसी तरह से घर के बाहर भागे और अपनी जान बचाई। खबर पाते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही वन विभाग के एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे। तकरीबन पांच घंटे रेस्क्यू के बाद तेंदुए को वन विभाग के एक्सपर्ट कर्मियों ने गनशाट के माध्यम से एनेस्थीसिया दिया, तब कहीं जाकर तेंदुआ बेहोश हुआ। इसके बाद तेंदुए को पन्ना टाइगर के वज्र वाहन में कैद कर लिया गया। गांव में दहशत का माहौल रहा।
तेंदुए को पन्ना टाइगर वज्र वाहन में कैद करते वन विभाग एक्सपर्ट टीम के सदस्य |
करतल कस्बा से महज डेढ़ किलोमीटर दूर पन्ना जिला के अजयगढ़ थाना अंतर्गत राजापुर गांव के मजरा इचुलिया गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र नत्थू के रिहायशी मकान में सोमवार सुबह लगभग 8 बजे एक तेंदुआ घुस गया। वह घर के अंदर एक कमरे में पड़ी लकड़ियों के बीच छुपकर बैठ गया। गनीमत रही कि तेंदुए को घर में घुसते समय बच्चों ने देख लिया और घर में शेर घुसने का शोर मचाना शुरू कर दिया। घर के अंदर मौजूद बड़े बुजुर्गों और महिलाओं को जब यह पता चला तो वह घर की दीवार फांदकर किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचाई। जंगल में लगी आग की तरह तेंदुआ घर में घुसने की खबर फैल गई। गांव के सैकड़ो लोग लाठी डंडे लेकर इर्द-गिर्द इकठ्ठे हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना धरमपुर थाना पुलिस को दी। प्रशासन तक जानकारी पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में कई थानों की पुलिस फोर्स और जवान मौके पर पहुच गए। पन्ना के उत्तर वन मण्डल धरमपुर के अधिकारी स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घर के दरवाजे बंद कर खपरैल में जाल बिछा दिया। हिंसक जानवरों को एनेस्थेसिया देने के एक्सपर्ट ने गन के माध्यम से तेंदुआ को नशे का इंजेक्शन लगा कर बेहोश कर दिया। इसके बाद वन कर्मियों ने तेंदुआ को जाल में जकड़ लिया और लोहे के पिंजड़े में डाल कर पन्ना टाइगर रिजर्व के बज्र वाहन में डाल दिया। 5 घण्टे तक चले रेस्क्यू आपरेशन से गांव के लोग दहशत में रहे। वन विभाग के रेंजर एनके कंकरिया ने बताया कि यह तेंदुआ पन्ना टाइगर रिजर्व का है। भटक कर शिकार की तलाश में यहां तक आ गया। तेंदुए को टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। एसडीओ नरेश गौर, बीट गार्ड अंजली दीक्षित, करतल वन क्षेत्र के सेक्शन अधिकारी धरम नारायण द्विवेदी, वन दरोगा राजेन्द्र कुमार, वन रक्षक अंकित कुमार सहित मध्य प्रदेश के कई थानों का पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
तेंदुए के घर में घुसने के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण
शिकार की तलाश में भटका पन्ना टाइगर रिजर्व का तेंदुआ
नरैनी। मध्य प्रदेश के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घर में घुसा तेंदुआ पन्ना टाइगर रिजर्व का है। शिकार की तलाश में वह भटकते-भटकते यहां पहुंचा और मकान में जा घुसा। मप्र वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों ने मकान में घुसते हुए तेंदुए को नहीं देखा होता तो अनहोनी हो सकती थी।
No comments:
Post a Comment